Wednesday, August 4, 2010
भ्रष्टाचार और कामनवेल्थ गेम्स
कामन वैल्थ गेम्स होने में अभी दो महीने का समय है ,और अभी तक उसकी तैयारियां पूरी नहीं हुई हैं ,अभी तक १७ लाख टिकिट्स में से केवल ४०,००० ही बिक पाई हैं ,८५ हजार करोड़ रुपया कहते हैं कि खर्च हो चुका है ,चारों और से भ्रष्टाचार कि बदबू आने लगी है विपक्ष ने तो पूरी तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम ही छेड़ दी है ,वैसे तो अच्छी बात है प़र अभी तो उनको चाहिए कि किसी भी तरह से वर्तमान सरकार को सहयोग देकर जल्दी से जल्दी जो काम बाकी बचे हैं उनको पूरा करवा दें ताकि समय प़र गेम्स हो सकें ,यदि किसी भी तरह से हम ये गेम्स कराने से चूक गए तो इसमें वर्तमान सरकार कि ही नाक नहीं कटेगी बल्कि पूरे देश कि ही कट जायेगी ,इसलिए लड़ाई झगडा छोड़कर ,महंगाई कि मार को भी छोड़कर सरकार को काम करने देना चाहिए ,ताकि हमारी छवि खराब ना हो ,कभी फिर वर्तमान में कोई से खेल भी भारत में ना हो सकें और भारत को ब्लेक लिस्टेड कर दिया जाय ,भ्रष्टाचार कि लड़ाई तो हम बाद में भी लड़ते रहेंगे ,कौन सा दो महीने के बाद क्या सरकार के पास समय नहीं है ,विपक्ष जैसा सोच रहा है वैसा हो नहीं सकता ये सरकार आसानी से जाने वाली नहीं है ,सरकार को उखाड़ने के लिए दम कि जरूरत होती है और अभी वो दम कहाँ है विपक्ष में ,इसलिए भाइयो घर कि लड़ाई छोडो और गेम्स कि और ध्यान दो ,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment