जी हाँ ,भाजपाइयों की निगाह अब केजरीवाल जी और उनको डिनर में २० हजार रूपये प्लेट के देने वालों पर काम और उनकी झूठी प्लेटें चाटने पर ज्यादा है आखिर वो देखना चाहते हैं की आखिर उन प्लेटों में क्या परोसा गया था जिसके कारण खाने वालों ने केजरीवाल जी को २० -२० हजार दे दिए ,और फिर जिन्होंने इतने रूपये दिए फिर उनकी जांच कराने के लिए वो उनके अपने ही वित्त मंत्री जेटली साहब को एक ज्ञापन सौपने जा रहे हैं ताकि जेटली साहब उन सभी की जांच आयकर विभाग और सी बी आई से करवा सकें ,शायद अब इस पार्टी के अध्यक्षों और मंत्रियों को और कोई काम तो है नहीं क्योँकि वो काम तो मोदी जी कर रहे हैं ,ये तो bas jaasoosi कर रहे हैं और वो भी अकेले केजरीवाल जी की ,kyonki वो दिल्ली में इनके gale की हड्डी बन चुके हैं और अब ये शाम दाम दंड भेद यानी की किसी प्रकार से झूठ पर झूठ बोलकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर ,किसी भी तरह से दिल्ली की गद्दी पर बैठना चाहते हैं |
मुझे लगता है भाजपाइयों का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है ,
क्योँकि उनको ये भी पता नहीं की २० हजार रूपये प्लेट कोई मायना नहीं रखता ,बड़े बड़े या छोटे व्यापारियों या आम आदमी के लिए भी ,
क्योँकि इनकमटैक्स में भी २लाख ५० हजार की छूट है ,तो क्या कोई आदमी इतने पैसों में एक प्लेट नहीं खा सकता ,क्या ?
दुसरे क्या आयकर विभाग या सी बी आई आपकी बपौती है की आप जो चाहे करवाते रहेंगे उनको और भी बहुत काम हैं ,वो भी करने दो ,
दुसरे आपो कहते हो किबैनर और और होल्डिंग्स का पैसा पाकिस्तान और अरब देशों से आ रहा है ,मुझे समझ नहीं आती की मुलाक़ात तो आपके सुप्रीमो से हो रही है नवाज शरीफ की और वो पैसा बिना बात के ही केजरीवाल जी को भेज रहे हैं ,खेर आपकी सोच बहुत ही शार्प है ,जनता को बेवकूफ मत बनाओ ,जनता है वो सब जानती है
आप काफी काम तो केजरीवाल जी को देखकर कर ही रहे हो आब प्लेटें चाटनी तो मत शुरू करो ,
और जनता को डराना और बेवकूफ बनाना भी छोड़ दो
वार्ना इसका खामयाजा जनता आपसे ही भरवाएगी |
मुझे लगता है भाजपाइयों का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है ,
क्योँकि उनको ये भी पता नहीं की २० हजार रूपये प्लेट कोई मायना नहीं रखता ,बड़े बड़े या छोटे व्यापारियों या आम आदमी के लिए भी ,
क्योँकि इनकमटैक्स में भी २लाख ५० हजार की छूट है ,तो क्या कोई आदमी इतने पैसों में एक प्लेट नहीं खा सकता ,क्या ?
दुसरे क्या आयकर विभाग या सी बी आई आपकी बपौती है की आप जो चाहे करवाते रहेंगे उनको और भी बहुत काम हैं ,वो भी करने दो ,
दुसरे आपो कहते हो किबैनर और और होल्डिंग्स का पैसा पाकिस्तान और अरब देशों से आ रहा है ,मुझे समझ नहीं आती की मुलाक़ात तो आपके सुप्रीमो से हो रही है नवाज शरीफ की और वो पैसा बिना बात के ही केजरीवाल जी को भेज रहे हैं ,खेर आपकी सोच बहुत ही शार्प है ,जनता को बेवकूफ मत बनाओ ,जनता है वो सब जानती है
आप काफी काम तो केजरीवाल जी को देखकर कर ही रहे हो आब प्लेटें चाटनी तो मत शुरू करो ,
और जनता को डराना और बेवकूफ बनाना भी छोड़ दो
वार्ना इसका खामयाजा जनता आपसे ही भरवाएगी |
No comments:
Post a Comment