Friday, January 30, 2015

कृपया आंकलन करके बताएं

सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो जिस विधान सभा क्षेत्र में रहते हैं उसका सर्वे करके बताएं कि उनके  क्षेत्र में  आपकी अपनी पार्टी कि क्या पोजीशन है क्या वो आपके क्षेत्र में जीतने कि हालत में है या नहीं और फेस बुक पर लिखें ,जिसके कारण हमको अपने आंकलन से यदि पोजीशन कुछ कमजोर नजर आएगी तो  वहां पर जाकर हमारी पार्टी युद्ध स्तर कम्पेनिंग करेगी क्योय्नकी अभी हमारे पास ६ दिन बाकी हैं और हमारा टारगेट कम से कम ४५ सीटें जरूर लाना है ,
अब मै आपको अपने शकूर  बस्ती क्षेत्र का परिणाम बता  रहा हूँ ,हमारी पार्टी ने यह सीट १००%जीत ली है और हमारे क्षेत्र के एम एल ऐ सतेंद्र जैन मानो यहाँ से जीत चुके हैं |
और आज के आंकलन के मुताबिक़ आप ३९ सीट्स ,भाजपा २४ सीट्स कांग्रेस ५ और अन्य 2

No comments: