Thursday, February 5, 2015

मोदी & कंपनी उवाच जिनके कारण भाजपा को कम वोट मिलने के आसार

साक्षी महाराज उवाच .......प्रत्येक हिन्दू को कम से कम ४ बच्चे पैदा करें तभी मुसलमानों का मुकाबला कर सकते हैं ,
अपने भाषण में मोदी जी के द्वारा नक्सल घोषित करना (अनची )कहना
सीता रमन मंत्री जी के द्वारा केजरीवाल को चोर कहना ,
अमित शाह के द्वारा केजरीवाल को बेईमान कहना
भाजपाइयों के द्वारा केजरीवाल को हवाला का पैसा लेने वाला कहना
अपने सभी भाषणों में बार बार और सभी जगह पर  भगोड़ा  शब्द से सुशोभित करना जो दिल्ली की जनता के गले में नहीं उतरा और वो भाजपाइयों से घृणा करने लगे

आवाम जो की भाजपा का खास आदमी जिनके कहने पर केजरीवाल को २ करोड़ रूपये चंदा लेने का बिना सोचे समझे प्रचार करना ________,और उनको बेईमान साबित करने की कोशिश करना ,_
मोदी जी के द्वारा कहना की पता चला है की केजरीवाल को तो चंदा महात्मा गांधी जी (जो की स्वर्गीय ) हैं ,और ओबामा ,अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी दिया ,एक बहुत बड़ा और झूठा कटाक्ष ,
मोदी के अग्रवाल गोत्र को बदनाम करना की केजरीवाल का तो गोत्र ही ऐसा है ,
मिडिया को बाजारू लोग कहा जिसके कारण मिडिया भी खफा ,
मोदी जी के द्वारा अपने भाषणो में बार बार कहना की महंगाई कम हो गई है जब की वास्तविकता ये है की अभी तक महंगाई कम ही नहीं हुई महंगाई की मार से दिल्ली वासी ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश ट्रस्ट है ,
नार्थ ईस्ट के लोगों को मोदी जी ने प्रवासी कहा ,यानी की बाहर के ,या योन कहिये की विदेशी (,माइग्रेटेड ) 
केजरीवाल का मुकाबला करने के लिए श्री मति किरण बेदी को लाना और बढ़ा चढ़कर पेश करना ,
किरण बेदी का अपने क्षेत्र कृष्णा नगर में रो रो कर दिखाना परन्तु बजाय सहानुभूति के लोगों ने घोषित किया नाटक ,
किरण बेदी के द्वारा कुमार विश्वास को असत्य रूप से ऐसा कहना जो की स्त्री जाति के लिए अशोभनीय है ,
मोदी जी के द्वारा अपने सभी भाषणों में दिल्ली के विकास की बात ना करके केवल केजरीवाल को ही कोसना ,जिसका असर भी जनता पर बुरा ही पढ़ा ,
चुनावों के समय में ही १० लाख रूपये का कोट सोने के तारो से बना हुआ ही पहनना और ओबामा जी को भी अपनी और आकर्षित करना कोट के बेसिस पर ,

दूसरी पार्टियों से आये लगभग सभी दलबदलुओं को टिकट देना जिसके कारण भाजपाई कार्यकर्त्ता और उन क्षत्रों के दावेदार नाराज हो गए
और किरण बेदी को दिल्ली का आगामी अपनी पार्टी का मुख्य मंत्री घोषित कर देना |
भाजपा को दिल्ली में जीत दिलाने के लिए उन्होंने प्रधान मंत्री पद की गरिमा को भी मलिन कर देना |
सभी भाजपाइयों के द्वारा केजरीवाल को कुछ भी नहीं समझना
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी ने कल कहा कि काले धन कि बात तो महज एक (जुमला) थी  यानी कि
काफ़िया कहिएं या कहिएं कि मजाक किया था और जनता को पागल बनाया था जीत हासिल करने के लिए ,a
देखिये भाजपा कि करतूत
इनकी इन्ही करतूतों के कारण १० तारीख का रिजल्ट उलटा ही आएगा तब इनको पता चलेगा




उपरोक्त सभी बातें और कटाक्ष ऐसे हैं जिनके कारण भाजपा को हार  का मुंह देखना पड़ेगा और केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री घोषि किया जायेगा |







No comments: