Tuesday, February 14, 2017

modi prem

कब्रिस्तान के बीच से एक चीखती हुई आवाज सुनाई देती है
मैं विदेशों की ऐश छोड़कर आया हूँ भाइयो मैं पी एम् मोदी हूँ
और फिर उनकी चीख रोने जैसी आवाज में बदल जाती है
मैं  तुम्हारे बिना जी नहीं सकता क्योँकि मैं रोज मरता जीता हूँ
और फिर सभी मुर्दे अंध भक्तों की भांति पिघल जाते हुए कहते हैं
मोदी जी तुम कुछ भी करो हम तुम्हारे साथ हैं ।

No comments: