वैसे मित्रों " लातों के भूतों को "
मोदी जी जैसा ही प्रधानमंत्री चाहिए ,
जो ठोकर खाकर भी नहीं सँभलते
उनको धोबी पछाड़ वाला ही चाहिए ,
जिनको मर मर के जीने की चाह है
उनको रगड़ने वाला भी जरूर चाहियें ,
जो वोट का सार ७०वर्ष में ना जाने
उनसे अधिकार छीनने वाला भी चाहिए ,
जो नेताओं का चेहरा ना पहिचान सकते
उनको धोखेबाज ,विश्वासघाती चाहिए ,
घड़ा खरीदार भी ठोक बजाकर लेता है
पर बेवकूफों को फेंकू ,जुमलेबाज चाहिए
जो आत्महत्या करनी ही चाहते हैं अब
उनको रस्सा खींचने वाला भी चाहिए
इस देश का अब क्या हो सकता हैमित्रो
अब इसका हल तो आप सभी बताइये ।
मोदी जी जैसा ही प्रधानमंत्री चाहिए ,
जो ठोकर खाकर भी नहीं सँभलते
उनको धोबी पछाड़ वाला ही चाहिए ,
जिनको मर मर के जीने की चाह है
उनको रगड़ने वाला भी जरूर चाहियें ,
जो वोट का सार ७०वर्ष में ना जाने
उनसे अधिकार छीनने वाला भी चाहिए ,
जो नेताओं का चेहरा ना पहिचान सकते
उनको धोखेबाज ,विश्वासघाती चाहिए ,
घड़ा खरीदार भी ठोक बजाकर लेता है
पर बेवकूफों को फेंकू ,जुमलेबाज चाहिए
जो आत्महत्या करनी ही चाहते हैं अब
उनको रस्सा खींचने वाला भी चाहिए
इस देश का अब क्या हो सकता हैमित्रो
अब इसका हल तो आप सभी बताइये ।
No comments:
Post a Comment