Thursday, May 25, 2017

bhajpa roopee vrksh

जिस भाजपा रुपी वृक्ष को श्री अटल बिहारी वाजपेयी ,लाल कृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी और भी बहुत से महादिगग्जों ने सत्य रुपी मिटटी में लगाया था ,उसी पेड़ को आज मोदी जी धीरे धीरे पहले  उसकी फुलगने ,तो कभी उसकी मजबूत टहनियां ,कभी उसके तने को और अब तो हद ही हो चुकी है अब तो उसकी जड़ों को भी असत्यरूपी हथियारों से धीरे धीरे काटते जा रहे हैं ,
इसका अंत इस पार्टी को कहाँ तक ले जाएगा भगवन ही जनता होगा | 

No comments: