Thursday, August 24, 2017

nijta

निजता

मोदी सरकार दिन प्रीतिदिन हमारे मौलिक  अधिकारों का हनन कर रही है,इस बात को कुछ शिक्षित लोगों के अलावा ६५% जनता जानती ही नहीं की मौलिक अधिकार नाम का भी कोई कानून या शब्द होता है वो तो भेड़ों की भांति बस एक दुसरे क पीछे चले जा रहे हैं और कुछ को अंध भक्त बहला और फुसला रहे हैं की मोदी सरकार गरीबों का भला कर रही है ,जब की ऐसा रत्ती भर भी नहीं है ,जुबानी जमा खर्ची चल रही है ,रचनात्मक काम कुछ भी नहीं हो रहा |   

No comments: