Sunday, August 20, 2017

prediction

भाजपा अध्यक्ष ,अमित शाह जे के द्वारा भविष्यवाणी ,

अमित शाह जी ने कहा की हमारी सर्कार यानि की मोदी जी की सर्कार यानी भाजपा अगले ५० साल तक सत्ता में रहेगी ,कोई हटाने वाला नहीं है " हिंदुस्तान ,समाचार पत्र "

शुक्र है उन्होंने ये नहीं कहा कि अगले ५० साल तक मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहूँगा और ,मोदी जी देश के प्रधानमंत्री ,और जेटली साहब वित्त और रक्षा मंत्री ,

परन्तु उनको ये कहने की आवश्यकता ही नहीं है क्योँकि देश में मोदी जी के बाद में होने वाला कोई प्रधानमंत्री पैदा ही नहीं हुआ( ,भाजपाई अंध भक्तों  )के अनुसार

इसका मतलब जो अन्य पार्टीज सत्ता में आने के लिए भाग दौड़ कर रही हैं वो तो सब बेकार ही मशक्क्त कर रहे हैं ,हां जी 

No comments: