Sunday, September 3, 2017

andh bhkt

अंध भक्तों को भगवन ने आँखें तो दी परन्तु उनमे विसियन नहीं दी ,इसीलिए वो जिसके भी साथ लग जाते हैं उसके कर्म गुण  ,विशेषताएं देखे बिना ही समर्थन करते रहते हैं इसी लिए उनको जनता ने अंध भक्तों की पदवी से विभूषित किया है |
अब देश के एक बड़े नेता ने उन सभी अपने अंध भक्तों को १स्ट अप्रैल २०१९ को कमल डंड  देकर विभूषित करने का निर्णय लिया है |
ऐसा इस लिए किया गया है की वमापना कार्य तत्परता और लगन से करते रहें 

No comments: