गरीबों को आइस क्रीम
आदरणीय मोदी जी ने आज फिर देश के गरीबों को मुफ्त में २०१९ तक , बिजली कनेक्शन देने का व्यादा करके इस बार लोली पॉप की जगह ठंडी ठंडी आइसक्रीम खिलाई ताकि वो वो आने वाले चुनावों में उन बेचारे, गरीबों ,मजलूमों और किस्मत के मारे हुओं का अधिकार, यानी की वोट को हड़प सकें और एक बार फिर देश के झोली वाले फ़कीर या प्रधान सेवक बनकर राजा ,महाराजाओं की भांति नै नै पोशाके पहिंन कर उड़न खटोलों से यात्राएं कर ,बचे हुए बाकी देशों का भर्मण कर सकें और अपना बुढ़ापा आनंदित रहकर गुजार सकें चाहे उन गरीबों के पेट में रोटी और टांगों में लंगोटी ना हो ,हे भगवान् आखिर एक राजनितिक व्यक्ति कितना नीचे गिर सकता है |
आदरणीय मोदी जी ने आज फिर देश के गरीबों को मुफ्त में २०१९ तक , बिजली कनेक्शन देने का व्यादा करके इस बार लोली पॉप की जगह ठंडी ठंडी आइसक्रीम खिलाई ताकि वो वो आने वाले चुनावों में उन बेचारे, गरीबों ,मजलूमों और किस्मत के मारे हुओं का अधिकार, यानी की वोट को हड़प सकें और एक बार फिर देश के झोली वाले फ़कीर या प्रधान सेवक बनकर राजा ,महाराजाओं की भांति नै नै पोशाके पहिंन कर उड़न खटोलों से यात्राएं कर ,बचे हुए बाकी देशों का भर्मण कर सकें और अपना बुढ़ापा आनंदित रहकर गुजार सकें चाहे उन गरीबों के पेट में रोटी और टांगों में लंगोटी ना हो ,हे भगवान् आखिर एक राजनितिक व्यक्ति कितना नीचे गिर सकता है |
No comments:
Post a Comment