Wednesday, October 25, 2017

emergency ka aabhas


सभी लोग ,खासतौर से नेता विपक्षी पार्टियों के सावधान हो जाओ इमरजेंसी की शुरुआत वसुंधरा राजे ने एक कला कानून बनाकर आभास दे दिया है ,की किसी भी
मुख्य मंत्री , मंत्री ,जज ,सरकारी कर्मचारी पर जब तक मुकदद्मा नहीं चलायें जाएगा जब तक सर्कार परमिशन ना दे दे और यदि कोई ऐसां करता है तो मीडिया सहित देश के किसी व्यक्ति को जो इस कानून के विरुद्ध जायेगा २ साल से लेकर ७ साल तक की सजा का प्रावधान ,
दूसरा हार्दिक पटेल का राहुल से मिलान कल हुआ  ,और आज २०१५ के केस में हार्दिक पटेल को जज का फैसला गैर जमानती वारंट इशू
और बहुत से क्वेश्चन है जिनका वर्णन याहं नहीं किया जा रहा ,क्या ये सब इमरजेंसी आने के द्योतक ,आभास नहीं है ,ज़रा भली भांति सोचिये 

No comments: