कांग्रेस और राहुल
क्या कांग्रेस में अब राहुल जी के अलावा और नेता नहीं है जिनको चुनाव बॉर्डर पर भेजा जा सके ,या सभी
इस इंतजार में है कि कब राहुल जी रसगुल्लों की कढ़ाई लेकर आएं और फिर बिना बारी के नाक तक ठूंस ठूंस कर खाएं
अरे भाई कुछ मोदी की सेना ब्रिगेड से ही सबक सीख लो ,क्योँ १३० वर्ष पुराणी पार्टी को डुबोने में लगे हों
याद रखो यदि पार्टी डूब गई तो मोदी जी तुम्हारा हाल कैसे करेंगे ये अभी से तुम देख रहे हो ,सभी विपक्षी नेताओं को एक एक करके निपटाने में लगे हैं ,
No comments:
Post a Comment