Friday, March 9, 2018

goodh mntvya


गूढ़ मंतव्य

जब कोई व्यक्ति जमीन से सीढ़ियों के सहारे सबसे  ऊपर वाली सीढ़ी पर पहुँच जाता है तो वह पहली सीढ़ी के महत्त्व को भूलकर, अंतिम सीढ़ी  को याद रखता है कि वो सबसे ऊँची और ऊपर वाली सीढ़ी पर पहुँच गया ,परन्तु वो ये भूल जाता है की कहीं ये अंतिम सीढ़ी ही उसकी  आखिरी सीढ़ी ना हो ,क्योँकि ऊपर वाला धक्का भी उसी ऊपर वाली सीढ़ी से देता है ,और फिर वो टूटी फूटी हालत में पहली सीढ़ी के पास ही गिरता हैं ,यानी की जहाँ से चला था वहीँ पहुँच गया | 

No comments: