गूढ़ मंतव्य
जब कोई व्यक्ति जमीन से सीढ़ियों के सहारे सबसे ऊपर वाली सीढ़ी पर पहुँच जाता है तो वह पहली सीढ़ी के महत्त्व को भूलकर, अंतिम सीढ़ी को याद रखता है कि वो सबसे ऊँची और ऊपर वाली सीढ़ी पर पहुँच गया ,परन्तु वो ये भूल जाता है की कहीं ये अंतिम सीढ़ी ही उसकी आखिरी सीढ़ी ना हो ,क्योँकि ऊपर वाला धक्का भी उसी ऊपर वाली सीढ़ी से देता है ,और फिर वो टूटी फूटी हालत में पहली सीढ़ी के पास ही गिरता हैं ,यानी की जहाँ से चला था वहीँ पहुँच गया |
No comments:
Post a Comment