भाजपाई संस्कार
कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाकर और ६५ वर्ष शासन करने के बाद ,बना बनाया मकान भाजपा ने अपने झूठ जुमलों के बल पर हथिया लिया ,और अब उसका काम ,कांग्रेस के बनाये हुए उसी मकान की साफ़ सफाई करा ,सफेदी करा कर ,नाम बदल कर ,नारियल फोड़कर उद्घाटन करके ,ठीक घर या जमीन घेरने वाले बदमाशों की भांति अपना अपना कहना शुरू दिया , और हद तो तब गई जब कोंग्रेसी देश भक्तों को ,भूतपूर्व अंग्रेजों के जमाने के तलुए चाटने वालों ने ,देश द्रोही तक कहना शुरू कर दिया और कुत्ता ,नेवला ,सांप बिल्ली छछूंदर तक कहने लगे |
No comments:
Post a Comment