दिल्ली में लता सरकार जैसी अकेली महिला ही नही है बल्कि हजारों की संख्या में ऐसी असहाय महिलाए है जो की आजकल अवांछित तत्वों से ही नहीं बल्कि अपने ही बच्चों ,रिश्तेदारों ने भी उनको उनकी प्रोपर्टी से बेदखल करके उनको व्रद्ध आश्रमों में यतीमों जैसी जिन्दगी जीने को मजबूर कर दिया है ,जब से देश में प्रोपर्टी के मूल्य अनाप सनाप बड़े है तभी से अपने बच्चे ,रिश्तेदार ,पड़ोसी ,किरायेदार ,नौकर तक गिद्ध द्रष्टि लगाकर बैठजाते है और किसी ना किसी प्रकार उसे हथियाने की कोशिश करते हैं ,और कुछ जगह तक मर्डर भी हो रहे हैं क्योंकि कानूनी प्रकिरिया बहुत लम्बी महँगी और दुरूह है और अवांछित तत्व इसी चीज का फायदा उठाते है ,परन्तु लतिका सरकार के केस में वास्तव में ऐसा प्रतीत हुआ है जिसमे केस को जल्दी हल करने के लिए डेल्ही हाई कोर्ट ने बहुत दिलचस्पी ली है और उसी का कारण और लतिका जी का जागरूक और समाज सेवी होने के कारण ही आज उनके पक्ष में देश के १५२ जाने माने ,प्रसिद्द लोग उनकी मदद करने के लिए आगे आए हैं ,ये बहुत ही उत्कृष्ट और साहसी कदम है इसके लिए इन्जाने माने व्यक्तियों की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है अब हम ये कह सकते है की इन हस्तियों के सहयोग से लतिका सरकार जी को जल्दी ही उनका आशियाना मिल जायेगा परन्तु इसमे यदि न्यायालय और जरा जल्दी फेसला कर दे तो सोने पे सुहागा होगा और इन १५२ आदमियों से भी मैं प्रार्थना करूंगा की यदि वो इसी प्रकार की कोई कमिटी बना ले और अपने साथ और भी वक्ती जोड़ कर कम से कम जो इस तरह की मजलूम स्त्रियाँ है उनको न्याय दिलवाने में मदद करेंगे तो शायद उनका भी कोई इतिहास तैयार हो जाए और न्याय को भी एक अच्छी सुप्पोर्ट मिल जायेगी और इस तरह फेसले जल्दी होने लगेंगेइन सबी ने मिलकर जो पात्र गृहमंत्रालय को भिजवाया है उसके लिए ये सभी धन्यवाद के पात्र है ,इन सभी की रूचि देश को आगे बढाने में सक्षम होगी \
Wednesday, March 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
लतिका सरकार को सलाम! आपको शुक्रिया।
देश में जब लोतिका सरकार जो एक महान न्यायप्रणाली विद्वान भी हैं, जैसों की यह दुर्गत हो सकती है कि उनके मकान पर एक पुलिस अधिकारी कब्ज़ा जमाए बैठा है तो फिर आम आदमी की हालत का तो राम ही मालिक है।
Post a Comment