Tuesday, March 10, 2009

लोकतंत्र की रक्षा हेतु मुझे भी उम्मीदवार बनाएं

मैं के .पी .चौहान लोकतंत्र की रक्षा हेतु भारत वर्ष की सभी राजनितिक पार्टियों से प्रार्थना करता हूँ किवो मुझे अपनी पार्टी से उम्मीदवार घोषित करें पार्टी का चयन मैं स्वयम सत्यता या मेरिट के आधार पर करूंगा यह अधिकार सर्वथा सुरक्क्षित है जिस पर ऊँगली उठाना बर्दास्त से बाहर होगा क्रप्या सोच समझकर उम्मीदवार घोषित करें क्योंकि मैं आपकी उस आकांक्षा को परिपूर्ण कर रहा हूँ कि आप कहते है योग्य उम्मीदवार भारत में नहीं मिलते ,यहाँ पर योग्य उम्मीदवारों कि कमी नहीं है यदि कमी है तो राजनितिक पार्टियों कीजो की हमारे जैसे सत्यवादी और इमानदार लोगों को वो टिकेट देते ही नही ,खेर छोडियेअब मैं आपको अपना जीवन परिचय देता हूँ
नाम ----के .पी .चौहान
पिता का नाम -स्वर्गीय आर .एस .चौहान
ग्राम --जलालपुर (बाराबस्ती ) बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश
लोकल पता ----बी ३२२ सरस्वती विहार प्रीतमपुरा दिल्ली ११००३४
राजनितिक प्रष्टभूमि --बाबा ,दादा सभी राजनीतिग्य,वर्तमान में भी सम्पूर्ण परिवार ,तीन भाई ,तीनो अलग -अलग पार्टीओं से सम्बंधित ,मैं स्वयम भारतीय जनता पार्टी से ,बीच वाला कांग्रेस पार्टी से ,सबसे छोटा समाजवादी पार्टी से बाकी सभी बच्चे निर्दलीय ,पर राजनीती सभी पर हावी ।
शिक्षा -----ग्रेजुएट
लेखक ----दिल्ली पुलिश के दर्द भरे आंसू ,,,मेर सोच ,,क्रूरता ,उद्योग निर्देशिका ,एवं कई साहित्यिक पुस्तके और लेख ,दहेज़ का देतय ,
कवितायें -----मेरे अपने ----मैं ----नारी ----कविता कुम्भन ---प्रक्रति ---मेरा देश ---नेतावली ---और कई पुस्तके ------
समाज सेवा में रत ----संस्थापक एवं महासचिव ---अखिल भारतीय राजपूत कल्याण सगठन ,
अध्यक्ष --------भ्रष्टाचार निकंदन समिति
उपाध्यक्ष ------अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
सम्मानित सदस्य और सचिव ----भारतीय जनता पार्टी
अध्यक्ष -----राजपूत महासभा दिल्ली
प्रकाशक ----मधुमिता साहित्य प्रकाशन
प्रबंधके -----सम्पूर्ण चक्र पत्रिका
आजीवन सदस्य ---कितने ही ब्लाइंड स्कूल ,स्कूल ,कॉलेज ,डिग्री कॉलेज ,अस्पताल अनाथालय आदि ,
रूचि ,हॉबी ----पुस्तकें पढ़ना ,पुस्तकें लिखना कविताएं ,लेख गद्य ,पामिस्ट्री ,एस्ट्रोलोजी ,समाज सेवा करना ,गरीब और मजलूमों की सहायता करना ,राजनीति करना ,भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाना ,सरकारी अफसरों को साफ़ शुद्ध छवि बनाने की प्रेरणा देना ,बुजुर्गों का ख्याल रखना ,देश सेवा को समर्पित ,अपांग और घायल पशु पक्षियों की सेवा करना ,भ्रूण ह्त्या को रोकने का प्रयास करना ,दहेज़ लोभियों को सबक सिखाना कन्याओं को पढाने की प्रेरणा देना ,बेरोजगारों को काम दिलवाना ,देश में तूफ़ान ,बवंडर आने पर ग्रसित व्यक्तियों की सेवा करना
गुन ----- इमानदारी की बिमारी ,बेईमानी से एलर्जी ,सत्य को गले लगाना ,झूठ को जिभ्या पर ना लाना ,अतिथि को भगवान् मानना ,दुष्टों के पास भी ना बेठना ,हराम की दौलत से नफरत करना ,संपर्क से अधिक कार्य को करना ,सादा जीवन उच्च विचार रखना ,गाँधी ,सुभाष दोनों को ही सम्मान देना ,सोनिया जी ,अडवानी जी ,मुलायम जी ,मायावती जी ,ललिता जी ,सबसे संपर्क साधना ,सदैव सकारात्मक सोच रखना ,अच्छे और इमानदार आदमियों कीइज्जत करना ,
व्यवहारिक गुन ----सबसे व्यवहार बनाकर रखना ,जानने या ना जानने वालों को भी नमस्कार करना ,जिससे कार्य करवाना हो उस पर कुत्ते की भांति भौकना ,जिससे काम ना लेना हो उसके पैरौं में चिपट जाना ,इमानदार नेताओं की सूची तैयार करना उनको दूरभाष आदि पर धन्यवाद करना ,इमानदार आफिसर्स को भी धन्यवाद करना ,ग़लत बातो का पूर्णत; विरोध करना

स्वप्न -------अपने देश में ही इमानदार पार्षद ,विधायक, सांसद , या इससे भी उच्च स्थान प्राप्त करना
प्रसिद्धि -----सम्पूर्ण भारत में ,मुख्यतया दिल्ली में सम्पूर्ण राजपूत बिरादरी पर पूरी पकड़ ,लगभग सभी बड़े -बड़े नेता और ,धार्मिक व्यक्ति और राजपूत बयूरोक्रेत एवं संस्थानों और संस्थाओं के करता धरता ,सभी से पूर्णत; संपर्क ,सभी बिराद्रिओंसे पूरी तरह से मेल मिलाप और उनके बुरे और अच्छे समय में काम आना ,दिल्ली का तो कोई भी ऐसा कोना ना होगा जहाँ पर लोग मुझे ना जानते हों ,दिल्ली का कोई डिपार्टमेंट (महकमा )नही होगा जो के .पी .चौहान और बी ३२२ सरस्वती विहार को ना जानता हो यानी के दिल्ली के तो किसी क्षेत्र से टिकेट दे दो जीत सम्भव है ,मैं पूरी तरह जमीनी व्यक्ति हूँ ,पूरी तरह से राजनीतिग्य मिलनसार ,म्रदुभाशी ,व्यवहारिक ,वात्स्ल्य्याई ,कर्मठ ,सहिष्णु .उदार ,कर्तव्य का पालन करने वाला ,इमानदार ,
पेशा ---व्यवसायी (प्लास्टिक ,और प्रेसियास स्टोन ,)







1 comment:

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

आप ऐसी बिरादरी से है जो अपनी अस्मिता भूल चुकी है इसीलिए आपकी किसी पार्टी को जरूरत नहीं है .घर पर रहे और लोकतंत्र को लुटता देखे