Sunday, February 14, 2010
देश की प्रथम महिला {राष्ट्रपति}के पतिश्री देवी सिंह शेखावत
उस देश में लोकतंत्र भला कैसे फलीभूत हो सकता है जिस देश की प्रथम महिला (राष्ट्रपति )प्रतिभा पाटिल शेखावत के पति जिनको हम देश का प्रथम नागरिक भी कह सकते हैं वो २.२५ एकड़ जमीन के लैंड ग्राब्बिंग केस में लिप्त थे और अभी जल्दी में ही उस केस को कोर्ट में हार गए है ,उस जमीन के मालिक एक छोटे से किसान ने उन पर आरोप लगाया है की उनकी यह जमीन उन्होंने सन२००९ में हड़प ली थी फिर उसने कोर्ट में केस डाला और वो गरीब किसान एक देश के प्रथम नागरिक के सामने जीत पा गया ,वैसे तो यह केस आसानी से उसके हक़ में नहीं जाता पर भला हो जज साहब का जिसने लोकतंत्र को ज़िंदा रखने के लिए यह एतिहासिक फैसला दिया ,वास्तव में निडर होकर फेसला देने वाले ये जज धन्यवाद के पात्र है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
Chaliye pata chalta hai ki kanoon naam ki koi chij to hai..
,उस जमीन के मालिक एक छोटे से किसान ने उन पर आरोप लगाया है की उनकी यह जमीन उन्होंने सन२००९ में हड़प ली थी फिर उसने कोर्ट में केस डाला.chor hai yah sub.nice
अब क्या कहे जी....ये तो देश के सर्वेसर्वा हैं....इन्हें सब माफ...;))
यही गनीमत है कि अभी न्याय जिंन्दा है...
Post a Comment