Thursday, May 20, 2010

फोरेंसिक लैब[ ऍफ़ ,एस एल|में भ्रष्टाचार न्यायपालिका और लोकतंत्र के लिए ख़तरा

सभी राज्यों कि फोरेंसिक लैब ,उस राज्यं के मिनिस्ट्री ऑफ़ होम के अंतर्गत आती हैं और मिनिस्ट्री ऑफ़ होम के अधिकारी वहाँ प़र होने वाली सभी जांचों को जैसे कि सिग्नचर्स कि जांच ,खून कि जांच ,डी,एन ऐ ,कि जाच .फिंगर प्रिंट्स और सभी प्रकार कि क्रिमिनल जांचों को वहाँ के पुलिश अधिकारियों के साथ मिलकर और लैब के निदेशकों को अपने प्रभाव में लेकर मनमाने तरीके से मोल्ड करा लेते हैं और उसके बदले में मनमानी वसूली भी की जाती है इसका में फायदा देश के छुटभैये नेताओं से लेकर बड़े बड़े नेताओं तक को मिलता है या जो भी अधिक से अधिक खर्च कर सके चाहे वो क्रिमिनल ही क्यों ना हो ,इस तरह से शरीफ और गरीब या ऊंची पहुँच वाला बन्दा मारा जाता है क्योंकि न्यायालयों और न्यायाधीशों कि नजर में तो सभी रिपोर्ट सही होती हैं जबकि वास्तविकता ठीक उसके विपरीत है और और जज साहब उसके आधार प़र ही मुकद्दमे का फैसला और और मोंटी kई कई वर्षों कि सजा सूना देते है अब आप सोचिये जिस शरीफ आदमी को सजा होती है वो तो मारा गया और उसका विश्वास न्याय पालिका और लोकतंत्र से तो हट जायगा ,जिसके कारण जज साहब के हाथो एक बेक़सूर मारा गया जिससे जज साहब भी पाप के भागी बन गये और लोकतंत्र भी बदनाम हो गया और जब लोकतंत्र बदनाम होगा तो देश कि क़ानून व्यवस्था ही खराब हो जायेगी और सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बनेगी ,यदपि अब न्याय पालिका तो लगभग सबहीं प्रकार के केसेस में अपने फैसले दोकुमेन्ट्स {कागजों }और साक्ष्यों के आधार प़र करते हैं केवल फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार प़र नहीं जब कि पुलिश वालों ने तो उसको सब कुछ समझ रखा हैं और जब तक चारग सीट जमा नहीं होती तब तक वो उसे खूब कैश करते हैं और अच्छे आदमी को अभियुक्त बनाकर टाँगे रखते हैं और वास्तविकता भी है कि वहाँ कि पुलिश के कारण ही सब कुछ हो रहा है ,अत:हमारी सरकार और न्यायाधीशों और सी ,बी ,आई को चाहिए कि वो इस भर्ष्टाचार प्रकरण कि भली भाँती जांच कर देश कि शरीफ और गरीब जनता को संरंक्षण दें और प्रत्येक आदमी को न्याय मिले

1 comment:

honesty project democracy said...

स्थिति शर्मनाक हो चुकी है ,और सरकार कोई ठोस कार्यवाही करना नहीं चाहती है ,जिससे इंसानियत खतरे में है और हैवानियत ठहाका लगा रहा है / पूरे देश और समाज के मुहं पर यह एक तमाचा है / हम चाहते हैं की इंसानियत की मुहीम में आप भी अपना योगदान दें / पढ़ें इस पोस्ट को और हर संभव अपनी तरफ से प्रयास करें ------ http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/05/blog-post_20.html