Saturday, May 10, 2014

मोदी एक झूठ अनेक

मोदी जी के झूठ ,आखिर मोदी जी आप कितने झूठ और बोलोगे ,
१ पहले आपने कहा की मैंने गुजरात का विकास कर उसे नंबर एक बना दिया ,परन्तु आंकड़ों से पता चला की विकास में तो गुजरात का नंबर देश ७ वां स्थान है इससे बड़ा झूठ देश के साथ और क्या होगा ,
२ फिर आपने झूठ बोला की आप बाल ब्रह्मचारी है पर फिर आपकी पत्नी भी जसोदाबेन निकल आई जिनके साथ आपने ४३ साल पहले ७ फेरे लिए थे ,
३ फिर आपने एक टी वी चैनल से साक्षात्कार में कहा की आप पोलिटिकल साइंस के स्टूडेंट रहे हैं ,ऐसा कोई भी तभी बोलता है जबकि उसने उस सब्जेक्ट में काम से काम मास्टर की डिग्री ली हो परन्तु वो आपने ली नहीं क्योंकि सुनने में आया है मई आप मात्र १० th तक ही स्कूल गए हैं तो ये भी झूठ हो गया ,
४ आपने झूठ कहा की मैंने बचपन में चाय बेचकर गुजारा किया है जबकि आपने कभी चाय बेचीं ही नहीं क्योंकि आपका दूध का व्यापार था ,ऐसा आपके भाई ने बनारस में बताया की हमारा बनारस वासियों से पुराना संबंध है हमारे पिताजी गुजरात से यहां दूध भेजा करते थे ,
आपने झूठ  कहा की आपकी माँ ने बर्तन माज माज कर आपको और आपके परिवार को पाला पोसा ,बताइये जिस व्यक्ति का दूध का व्यापार हो भला उसकी पत्नी घरों में बर्तन क्योँ माजेगी ,
६ आपने झूठ कहा की आप निचले स्तर की राजनीती करते हो क्योँकि आप नीची जाति से आये हो जब की ऐसा भी नहीं है क्योँकि आप  उच्च जाति से संबंधित हो ,क्या आपने दलित और पिछड़े वर्ग के वोट लेने के लिए ऐसा किया होगा ,
आपने झूठ बोला की आपकी सम्पत्ति घोषित १करोद ५१ लाख है जबकि वो १ करोड़ ६५ लाख थी ऐसा क्योँ क्या १४ दिन में वो १४ लाख कैसे बढ़ गई ,
आपने झूठ बोला की बनारस आपको गंगा मैया ने बुलाया क्या आपके पास ऐसा कोई खत ,फ़ोन चिट्ठी या और कुछ सबूत है जो गंगा मैया ने आपको बुलाने के लिए भेजा हो ,
आपने झूठ बोला की आपके गुजरात में कोई भी मुसलमान गरीब और मजलूम नहीं है और अभी बनारस में आपने बोला की मई गरीब मुस्लिम भाइयों के घरों में गया और उनको पतंग बनाने के गुर बताये ,
आपने ये भी झूठ बोला की मैंने जो गुर मुस्लिम भाइयों को पतंग बनाने और बेचने के बताये उससे उनका कारोबार एक साल में ही ३ करोड़ ५० लाख से बढ़कर ७०० करोड़ हो गया ,जो एकदम झूठ है
आपने बनारस के डी एम यादव पर आपने झूठा पक्षपात का आरोप तक लगा दिया ,आखिर अपने रुतबे का अभी से फायदा उठाना भी शुरू कर दिया वो भी झूठ बोलकर .
अभी और कितने झूठ बोलोगे जितने बोलने हैं अभी बोल लो ,वैसे भी आपने एक झूठ और भी बनारस में बोला था की आपको झूठ बोलना अच्छा नहीं लगता जो की शायद आपका भोजन से भी अति प्रिय है ,
याद कर लो देख लो पत्नी के बाद कहीं बाद में बच्चे भी ना आ जाएँ यदिं हैं तो अभी घोषित कर दो वार्ना प्रधान मंत्री बनने के बाद घोषित करोगे तो बहुत नकिरकिरी हो जायेगी |धन्यवाद  सहित

                                                                                        


















No comments: