देख लिया जनता ने
महा विजय का प्रताप
शरीफ जी शरीफ हो गए
पाकिस्तान हो गया पाक,
शॉल और साडी के
आदान प्रदान के मध्य में
धूल गए शहीदों की
विधवाओं के रुदन प्रलाप ,
देश को यदि चलाना है तो
दुश्मनों को गले लगाना है
जनता का कार्य खत्म हुआ
अब देश नेताओं ने चलाना है |
महा विजय का प्रताप
शरीफ जी शरीफ हो गए
पाकिस्तान हो गया पाक,
शॉल और साडी के
आदान प्रदान के मध्य में
धूल गए शहीदों की
विधवाओं के रुदन प्रलाप ,
देश को यदि चलाना है तो
दुश्मनों को गले लगाना है
जनता का कार्य खत्म हुआ
अब देश नेताओं ने चलाना है |
No comments:
Post a Comment