क्या प्रोटोकॉल के मुताबिक़ ऐसा होता है की जब किसी मीटिंग में नो १ यानी कि प्रधानमंत्री जी आते हैं तो नो २ को खड़ा होना जरूरी है ,या पड़ता है और बाकी के सभी ३,४,५,६,७,,८,९,यानी के सभी मंत्री बैठे रहते हैं जैसा कि अक्सर हम देखते है कि जब मोदी सरकार कि कही भी मीटिंग होती है तो सभी मंत्री बैठे हुए होते हैं ,और जब प्रधानमंत्री आते हैं तो मात्र नो २ यानी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ही खड़े होते हैं और जब मोदी जी यानी कि पी एम बैठ जाते हैं तभी वो अपनी कुर्सी पर बैठते हैं ,क्या ऐसा प्रोटोकॉल के मुताबिक होता है ,या मोदी जी को सम्मानसूचक है ,या अपनी कुर्सी बचाने कि चाह ,या फिर खुशामदीद कि आदत ,या फिर सत्तासुख का मोह ,हाँ जहां तक मुझे याद है पहले मैंने ऐसा कभी नहीं देखा यहां तक कि कांग्रेस में भी सोनिया के आने पर या तो सभी खड़े होते थे अथवा कोई भी नहीं ,कृपा अपने कमेंट्स में इसका उत्तर अवश्य लिखे मुझे जिज्ञासा है |
Tuesday, June 17, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment