Monday, December 1, 2014

दिल्ली में आम आदमी कि सरकार

एक बात हमेशा याद रखना ईमानदार ,सत्यवादी ,जनता के हितेषी निमेषी परिपक्व राजनीतिज्ञ इस संसार में युगों के पश्चात ही अवतरित होते हैं ,जैसे महाराजा हरिश्चंद्र ,दानवीर करण ,मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ,कुशल राजनीतिज्ञ और समाज प्रेमी कृष्ण भगवान और ईमानदार अरविन्द केजरीवाल ,और जब ये लोग संसार में रहते हुए भी और रहने के पश्चात भी युग पुरुष कहलाते हैं ,
परन्तु एक आम व्यक्ति ,अधर्मी ,अपरिपक्व राजनीतिज्ञ लम्बी लम्बी janta फेंकने वाले ,झूठा प्रलोभन देकर जनता को ठगने वाले ,जनता का भाग्य बदलने स्वयं को संप्रभु समझने वाले  खुद को अक्लमंद और दूसरों को बेवकूफ समझने वाले तो इस संसार में प्रितिदिन आते जाते ही रहते हैं और अपने पीछे कोई अपना प्रतिबिम्ब तक भी छोड़कर नहीं जाते 
समझदारी इसी में है किआने वाले दिल्ली chunaaw में आप अपने अधिकार का प्रयोग सोच समझकर ही करें ,लोभी और लालची लोगोंe कि बातों में ना आएं

No comments: