Friday, December 5, 2014

मोदी जी से विनती

मेरी मोदी  जी से हाथ जोड़कर विनती है की वो दिल्ली के विधान सभा चुनावों में भाजपा अपने सभीं सांसद  जो लगभग ३२५,सपोर्टर सहित बनते हैं ,कृपया उन सभी को दिल्ली के विधान सभा चुनावों में  कम्पेनिंग करने में ना  लगाए क्योँकि इतने ढेर सारे सांसद और आप भी   लगेंगे और इसके बावजूद भी यदि आप पार्टी की सरकार बन गई ,जो की लगभग निश्चित है की "दिल्ली में आप की सरकार ही ंबनेगी तो फिर आपकी और आपकी पार्टी की जो किरकिरी होगी तो सभी भाजपाइयों को मुंह दिखाना भी भरी पड़ जाएगा ,और फिर कहीं आपकी सरकार पर ही क्वेश्चन मार्क लगने लगेंगे क्योंकि जनता में मेसेज जाएगा की पूरी मोदी सरकार भी मिलकर दिल्ली में अपनी सरकार ना बना सकी तो उसे केंद्र में रहने का भी अधिकार नहीं है कहीं देश में बद्मिनी ना फ़ैल जाए ,और जनता का विश्वास आपसे और सम्पूर्ण भाजपा पार्टी से ही ना उठ जाए ,
एक बार फिर आपसे हाथ जोड़ विनती 
आपका शुभचिंतक

No comments: