Thursday, January 22, 2015

क्या कोई भाजपा का नेता जवाब देगा

भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक छोटा और बड़ा नेता आज केजरीवाल को सर्वप्रथम "भगोड़ा "बोलता है जैसे की उनको इस शब्द के अलावा कुछ आता ही नहीं या केजरीवाल के खिलाफ बोलने के लिए कुछ है ही नहीं ,
क्या कोई भाजपाई बताएगा की अगर केजरीवाल जी सरकार छोड़कर बनारस भाग गए तो उनको भगोड़ा करार देते हैं ,
और जब मोदी जी गुजरात छोड़कर बनारस भागे तो वो क्या हुए ,इसका मतलब वो भी भगोड़े ही हुए ,आप उनको भगोड़ा क्योँ नहीं कहते ,
दुसरे आपके बीच में बहुत से नेता अपनी पार्टी छोड़ छोड़ कर भागे और उनको आपकी पार्टी ने अपने साथ में मिला लिए इसका मतलब आप भगोड़ों के साथी ,तो फिर आप क्या हुए भगोड़ों को पनाह  देने वाले यानी की भगोड़े ,यानी की चोर चोर मौसेरे भाई ,
दुसरे केजरीवाल जी को सत्ता या C M का पद छोड़ने के लिए किसने मजबूर किया वो भी भाजपा वाले ही थे जो  कि चुपके से कांग्रेस की गोदी में बैठ गए थे दिल्ली में सरकार बनाने हेतु ,वो बाद में मोदी जी ने इस प्रकार की सरकार बनाने हेतु मना  कर दिया, वार्ना आज दिल्ली का मुख्य मंत्री बिना चुनाव के और कांग्रेस की सहायता से  कोई भाजपाई ही होता ,इस प्रकार केजरीवाल को भगाने  का षड्यंत्र आपकी पार्टी ने ही रचा .एक कहावत है की जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते ,क्योंकि जनता फिर उनका घर भी फोड़ देती है ,
और आज भी आपकी पार्टी केजरीवाल को भागने हेतु सभी प्रकार के शाम ,दाम ,दण्ड ,भेद सभी अपना रही है

No comments: