Tuesday, January 20, 2015

ज्योँ ज्योँ दवा दी ,मर्ज उतना ही बढ़ता गया

ज्योँ ज्योँ दवा दी
मर्ज उतना ही बढ़ता गया
अमित शाह शहीद हो गए
मोदी जी का कद घट गया ,
क्योंकि किरण बेदी जी
मात्र किरण बनकर रह गई
शाजिया इल्मी ,इल्म ढूंढ़ती
पर उनका टिकट भी कट गया ,
कृष्णा तीरथ कुछ ना कर सकेंगी
क्योँकि उन्होंने मात्र पाला बदल
कोंग्रस की पीठ में छुरा घौप
भाजपा का भी बेड़ा गर्क किया ,
और भी बहुत से नेताओं को
आपने बुला बुला कर टिकट दिया
और इन सब के चक्कर में पड़
अपनों को भी ठुकरा दिया
जिसका परिणाम आप देख रहे हैं
कोई भी मोदी मोदी नहीं रट रहा
हर दिल्ली वासीअब केजरी भक्त हो गया ,
अब केजरीवाल मुख्य मंत्री बनेंगे
और भाजपाई देखते रहेंगे
आज आप उनका मजाक उड़ा रहे हैं
दस के बाद लोग आप पर हँसेंगे |

दिल्ली का मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल  
 



No comments: