Monday, January 19, 2015

मोदी साहब और अमित शाह की हठधर्मी

मोदी साहब और अमित शाह की हठधर्मी के द्वारा किरण बेदी को दिल्ली 
 की मुख्य मंत्री घोषित  करने के कारण दिल्ली प्रदेश कमिटी में हड़कम्प ,प्रत्येक छोटा और बड़ा नेता और लगभग दिल्ली के सभी कार्यकर्त्ता और जिन विधान सभा सीटों पर नए नए दलबदलुओं के आने पर और उनको टिकट  देकर उनसीटों के दावेदार भी इन सभी फैसलों से नाराज ,
हो सकता है सभी विरोधी और नेता एवं कार्यकर्त्ता इस चुनाव में पार्टी को अपनी सपोर्ट ना देकर अंदर ही अंदर आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करेंगे जिससे की बेदी के आने से हो सकता है की इन चुनावों में पार्टी की भद्द ही ना पिट जाए ,और पार्टी चुनावों में बजाय दो नंबर के तीन नंबर ना बन जाए ,पर इतना तो जरूर है की अब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष केजरीवाल को दिल्ली की मुख्य मंत्री पर बैठने से कोई  नहीं रोक सकता
अभी भी समय है की किसी भी प्रकार से इन विरोधियों को बजाय सख्ती के निपटने से प्यार मोहब्बत से मनाया जाए ,और भाजपा के उच्च नेता अपनी गलती में सुधर कर लें |

No comments: