Tuesday, December 16, 2014

मोदी चालीसा

मोदी जी भी क्या हस्ती है
उनकी चाल में अजब सी मस्ती है
अंदरूनी  हालत खस्ता  है पर
शरीर में भरपूर चुस्ती है ,
एक टांग देश में रहती है
दूसरी टांग विदेश में बस्ती है
कहने को बाल ब्रह्मचारी हैं
पर धर्मपत्नी अपने गाव में रहती हैं ,
अपने लिए उन्होंने कुछ ना किया
असत्य भाषा का सदा प्रयोग किया
प्रतिदिन नए नए वायदे करके
सम्पूर्ण देश को अपना किया ,
कोई दिग्गज सामने टिक ना सका
पर एक सूक्ष्म ने बहुत तंग किया
अब देखना इतना बाकी है कि
दिल्ली में सरकार किसकी बनती है |

No comments: