Tuesday, January 27, 2015

दिल्ली का हीरो और आगामी मुख्य मंत्री केजरीवाल

वाह रे आप प्रमुख केजरीवाल .
तूने तो कर दिखाया महा कमाल
भाजपाइयों के सभी तीर झेलकर
तुम बन गए भाजपा हेतु महाकाल ,
दिल्ली के नेता सभी लगे हुए हैं
मोदी जी ने भी धरा रूप विकराल
तीन सौ सांसद महा प्रचार कर रहे
पर दिल्ली में ना दिखा सके कमाल ,
दिल्ली की जनता से झूठ बोल बोल
भर्मित  करने हेतु कर रहे प्रचार
भांति भांति के असत्य वायदे कर
छीनना चाहते हैं जनता का अधिकार,
 सभी भाजपाई नेता बौखला गए हैं
नित नए हथकंडे कर रहे अख्तियार
हमने तो पढ़ा था फेस बुक पर कि
कुछ तो हैं आपकी हत्या तक को तैयार,
चारों और से दुखी और मायूस होकर
किरण बेदी को टिकट दिया तत्काल
मुख्य मंत्री भी घोषित करने के बावजूद
कुछ ना हो सका ,बस इसी का है मलाल |



No comments: