Thursday, January 29, 2015

एक खुलेआम पत्र श्रीमती किरण बेदी जिंको

दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री नामित श्रीमती किरण बेदी दिल्ली की ओरतों को कह रहीं हैं की मैं स्त्री होने के नाते ओरतों का दर्द समझती हूँ ,मैं आपके हर दर्द को दूर करुँगी ,
हमारी हाथ जोड़कर बेदी जी से प्रार्थना है कि जब वो नारी जाति का दर्द पूरी तरह से जानती ही हैं तो सबसे पहले आप श्रीमती जसोदा बेन धर्म  पत्नी प्रधानमंत्री जी का दर्द तो दूर करके दिखाइए ,
यदि आपने उनका दर्द दूर कर दिया तो हम भी आपको वोट देंगे ,और यदि न कर सकीं तो फिर आप दिल्ली के मैदान से हैट जाइयेगा
अभी तो आपका ये पता नहीं है कि क्या आप जीतेंगी भी या नहीं और जीत भी गई तो मुख्यमंत्री बनेंगी भी या नहीं ,और बन भी गई तो आप मोदी जी कि इच्छा के बिना एक पेड़ का पत्ता भी नहीं तोड़ सकती ,
और यदि आप में दम है तो जसोदा बेन का दर्द दूर करो ,वो भी आप जैसी बहनों का इन्तजार कर रहीं है शायद आप दूर कर सके ,पर इससे पहले भी आपकी बहने जिनमे स्मृति ईरानी ,सीतारमण ,मिनाक्षी जी और भी भाजपा कि स्तम्भ हैं वो तो कुछ कर न सकी और उन्होंने तो जसोदा बेन से मिलना भी गवारा नहीं हुआ ,क्योँकि उनको पता है कि जसोदा बेन से मिलने का मतलब है पार्टी और पद से छुट्टी ,
बड़े बड़े धुरंधरों को मोदी जी ने जमीन सुंघा दी फिर आप तो क्या चीज हैं ,
दिल्ली कि जनता और बुद्धिमान स्त्री जाती को बेवकूफ मत बनाओ आदरणीय बेदी जी |

No comments: