हम कल भी गुलाम थे
आज भी गुलाम हैं
हम गुलाम ही रहेंगे सदा
जब तक हिन्दुस्तान में रहेंगे ,
क्योँकि उनमे भी घमंड था
और इनमे भी घमंड है
जो आएंगे उनमे भी घमंड होगा
और जनता जनार्दन पिस्ता रहेगा ,
हम पहले भी अनभिज्ञ थे
और आज भी अनभिज्ञ हैं
और अनभिज्ञ ही बने रहेंगे
और जीवन चक्र चलता रहेगा
एक दिन हम नश्वरता को प्राप्त होंगे
और आने वाले भी
पर पीढ़ी दर पीढ़ी इन सभी का
साम्राज्य सुचारु रूप से चलता रहेगा ।
आज भी गुलाम हैं
हम गुलाम ही रहेंगे सदा
जब तक हिन्दुस्तान में रहेंगे ,
क्योँकि उनमे भी घमंड था
और इनमे भी घमंड है
जो आएंगे उनमे भी घमंड होगा
और जनता जनार्दन पिस्ता रहेगा ,
हम पहले भी अनभिज्ञ थे
और आज भी अनभिज्ञ हैं
और अनभिज्ञ ही बने रहेंगे
और जीवन चक्र चलता रहेगा
एक दिन हम नश्वरता को प्राप्त होंगे
और आने वाले भी
पर पीढ़ी दर पीढ़ी इन सभी का
साम्राज्य सुचारु रूप से चलता रहेगा ।
No comments:
Post a Comment