Friday, December 16, 2016

modi ji banam bhagwan ,janta ka bhagy badalne wale

मोदी जी ने चुनावों से पहले यानी की २०१४ में कहा था " भाइयो और बहनो आप एक बार मुझे वोट देकर फुल मेजोरिटी दिलवा दो तो मैं आप सभी का भाग्य बदल दूंगा " शायद बहुत लोगों को ये शब्द याद होंगे ,
तो भाइयो आपने जो २०१४ में वोट दिया था ओर मोदी जी प्रधानमंत्री बने ,तो अब  ढाई साल बाद उनको याद आ गया अपना वायदा और उसको पूरा कर दिखाया उन्होंने ८ नवम्बर को ,जो की आज तक भी वो भाग्य बदलने का कार्य क्रम  चल रहा है ,अब आपको रूपये पैसे की जरूरत नहीं रही ,अब आपको चाहिए फ़ोन वो भी स्मार्ट ,जो की ८ से १० हजार में आ जाता है ,तो आप खरीद लीजिये और मोदी जी के द्वारा अपना भाग्य बदलवा लीजिये पर शायद भाग्य बदलने के समय में वो ये भूल गए की जो रूपये आप लोगों के पास थे वो तो कूड़ा हो गए ,और वो ये भी नहीं जानते की देश की १५० करोड़ की जनता में मात्र १ या २ करोड़ लोग ही स्मार्ट फ़ोन खरीद सकते हैं ,
तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी यदि आप बाकि के १४९ करोड़ आदमियों को स्मार्ट फ़ोन फ्री में दे दीजिये तो शायद आपका मिशन कामयाब हो जाये और जनता का भाग्य भी बदल जाये ,
हो सकता है जल्दी ही १५ लाख रुपया per  मेंबर भी आपको जल्दी मुहैया करा दें फिर तो आपका भाग्य बदल ही जायेगा ,यदि आप इतना छोटा सा काम कर दें तो मैं भी आपका भक्त बन जाऊँगा

No comments: