Thursday, December 15, 2016

DHNY HAIN AAP OR

मोदी जी धन्य हैं आप और आपकी जननी ,जिन्होंने आप जैसे महानुभाव को जन्म देकर भारत भूमि का उद्धार करने हेतु इस धरा पर अवतरित किया ,जीवन भर तो आप घर से गायब रहने के कारण उस देवी जैसी माँ को सुख न दे सके परन्तु आज ९० वर्ष की आयु में भी २००० रूपये लेने के लिए पंक्तिबद्ध कर दिया और उनको ही  नहीं, पता नहीं ऐसे कितनी माताओं को आपने पंक्ति बद्ध कर उनका जीवन नरक बना दिया ,
जनता को रोजगार देने के बजाय आपने देश की भोली भली जनता को बेरोजगार कर भिखारी बना दिया जो आज गुरुद्वारों और राज्य सरकारों के द्वारा लगाए गए लंगरों में भिखारियों की भांति पेट  पूर्ती कर रहे हैं जबकि उनके पास  आपके द्वारा दी हुई मुद्रा की कमी नहीं है परन्तु वो उससे कुछ नहीं खरीद सकते आप तानाशाह हो गए ,आपके समक्ष हिटलर भी कुछ नहीं रहा ,उसने चाहे जनता का कत्ल किया होगा पर कभी भूख से तड़पा   तड़पा कर शायद ही किसी को मारा  हो परन्तु आपने तो अभी तक १०२ व्यक्तियों को भूख और जरूरत की खातिर मारने पर मजबूर कर दिया ये  आंकड़े तो मिडिया के द्वारा दिए गए हैं पता नहीं और कितने भूख प्यास से तड़प तड़प कर मरे होंगे ,और उनको श्रद्घांजलि तक देने के लिए आपकी जुबान पर दो शब्द भी नहीं हैं ,खैर भगवन आपका भला करे ,भला तो आप जैसे आदमियों का वो भी नहीं करता ,क्योँकि नाशुक्रे लोगों के लिए उसके यहाँ भी जगह नहीं है हो सकता है जीवन के समाप्त हो जाने पर आपकी आत्मा इस नश्वर संसार में ही विचरण करती रहे जैसा की आप पिछले ३० महीनों से कर रहे हो आप नाशुकरे इस लिए हैं की जिन लोगों ने आपको वोट देकर शीर्षासन ,प्रधानमंत्री के पद पर बिठाया आपने उनके ही पेट पर लात मर दी ,
वैसे भी पिछले ३०  माह के कार्यकाल में आपने ५ लाख रोजगार दिलाये आपके आंकड़ों के मुताबिक ,हमारे आंकड़ों के मुताबिक आपने ३० दिन मात्र के अंदर ५ करोड़ लोगों से रोजगार छीन लिए ,आखिर क्योँ ?इन  मजदूर ,मजबूर लोगों ने आपको वोट देकर कोई गुनाह कर दिया था ,
यदि आपकी आत्मा अभी मेरी  नहीं है तो आपको जितनी जल्दी हो सके प्रधानमंत्री का पद त्याग कर किसी शमशान भूमि में जाकर शवो को जलाने का कार्य करना चाहिए ,शायद आप इस पाप से मुक्त हो सकें ,।
जय श्री राम ,आपका भक्त ,अंध भक्त नहीं ।

No comments: