paytm compny पूरी तरह से चाइना कम्पनी है जिसका कारोबार प्रीतिदिन लगभग १२० करोड़ का है और जिसमे मुख्यतया सभी प्रोडक्ट चीन के व कुछ भारत के बने होते हैं ,इसमें २५ % कमीशन लिया जातां है इसका मतलब ३० करोड़ रुपया प्रीतिदिन चीन की ये कंपनय हमारे देश से कमा रही है ,यदि ऐसी कोई कम्पनी हमारे देश की होती तो ये कमाई का पैसा हमारे देश में ही रहता परन्तु ये सारा पैसा उस देश को जा रहा है जो हमारा जन्मजात शत्रु है ,और हमारी सीमाओं पर ना जाने कितनी ही फ़ौज उसने लगा राखी है मात्र इसलिए की किसी भी तरह हमारे भूभाग पर कब्जा करे जैसा की उसने पहले भी हमारी काफी जमीन हथिया राखी है और ओम अरुणाचल प्रदेश को कहता है कि वो भी चीन का है ,यहाँ तक की अपने नक्शे में भी उसने अपना दिखा रखा है ,और आज भी पाक जो हमारा शत्रु ही है उसके साथ मिलकर हमारे विरुद्ध षड्यन्त्र रच रहा है।
परन्तु मुझे ये समझ नहीं आता की मोदी जीको कौन सी घुट्टी पिला राखी है कि जो मोदी जी ने इतनी बड़ी कम्पोनी खुलवा राखी है और उसका विज्ञापन भी खुद ही कर रहे हैं यानि की उसके ब्रांड अम्बेस्डर बनकर भारत की जनता को कह रहे हैं की paytm का प्रयोग करो ,आखिर क्योँ ?इतनी उदारता उसके प्रति क्योँ ,लगता है दाल में कुछ तो कला है ,क्या कोई समझदार आदमी मुझे जवाब देगा ।
परन्तु मुझे ये समझ नहीं आता की मोदी जीको कौन सी घुट्टी पिला राखी है कि जो मोदी जी ने इतनी बड़ी कम्पोनी खुलवा राखी है और उसका विज्ञापन भी खुद ही कर रहे हैं यानि की उसके ब्रांड अम्बेस्डर बनकर भारत की जनता को कह रहे हैं की paytm का प्रयोग करो ,आखिर क्योँ ?इतनी उदारता उसके प्रति क्योँ ,लगता है दाल में कुछ तो कला है ,क्या कोई समझदार आदमी मुझे जवाब देगा ।
No comments:
Post a Comment