जितनी गालियां , वैज और नॉनवेज मोदी जी को अब तक मिल चुकी हैं ,शायद इतनी गालियां पिछले ७० वर्ष के दरम्यान किसी भी हमारे देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों को नहीं मिली होंगी ,
क्यों भाइयो आपका क्या विचार है ?और जितनी कहावतें ,चुटकुले , शेरो शायरी ,सी डी ,लेख vidio मोदी जी पर बने वो भी ऐतिहासिक हुआ है ,और वो भी demotisation के कारण ,क्योँकि लाइनों में लगी मोदी जी के गरीब और और ईमानदार , सहयोगी भाई बहन मोदी जी को गालियां दे दे कर अपना टाइम गुजरते हैं क्योँकि अपनी परेशानी कहें भी तो किस्से ,वो दुखी हैं उनकी आत्मा दुखी है तो उनके मुख से शाप और गालिया ही निकलती हैं ,
No comments:
Post a Comment