आज नोटबंदी को पूरे ५० दिन हो गए ,उससे दुखी होने के कारण मोदी जी का चेहरा किसी भी चेनल पर नजर नहीं आया ,एक चेनल पर नजर भी आये परन्तु चुपचाप स्वर्गीय सुन्दर लाल पटवा जी को श्रधांजलि दे रहे थे ,पता नहीं क्यों ?,शायद चेहरा छुपा रहे होंगे शर्म के कारण ,या कोई विपक्षी उनको देख ना ले और यदि देख लिया तो कहीं चौराहे वाली बात को पूरा न करने लगे ,इसलिए भी चेहरे के साथ साथ मुंह भी बन्द कर रखा था कहीं पर भी बोलते नजर नहीं आये ,क्योँकि उनको प्रधानमंत्री जैसे पद की गरिमा का भी ख्याल था ,और उसको बचाना भी था ,५० दिन पहले तो बिना सोचे समझे गरिमा को दूर रखकर बस यूँ ही मुंह से निकल गया था ,इसीलिए जनता आपको फेंकू कहती है
Wednesday, December 28, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment