बिहार के विधान सभा चुनावों के वक्त हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार को एक लाख २५ हजार करोड़ रूपये देने का वायदा किया था ,परन्तु आज लगभग १८ माह बीतने पर भी बिहार सरकार को एक भी रुपया नहीं दिया ,इसके बारे में आज लोकसभा में बिहार के सांसद ने मोदी जी की हाजिर में कहा परन्तु ना तो मोदी जी ने और नाहीं उनके किसी रेप्रिसेंटर ने कोई जवाब दिया ,ऐसा लगता है या तो मोदी जी को लगता है की वो बिहार के प्रधानमंत्री ही नहीं हैं, या फिर बिहार के वोटर्स ने उन को वोट नहीं दिया इसका खामियाजा तो बिहार की जनता को भरना ही पडेगा ,वैसे है बहुत शर्म की बात एक लोकतंत्र देश के प्रधानमंत्री के लिए जो वायदे करके भी मुकर जाएँ । वैसे अब अगले चुनाव तक के लिए उनका चुप रहना ही बेहतर है ,"एक चुप १०० को हराये " वो ये बात भली भांति जानते हैं ।
Wednesday, March 22, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment