Friday, April 21, 2017

mansooba poora karne ki jid

नगर निगम के चुनावों में यदि e v m मशीने हैक कर ली गईं २३  अप्रैल को, तो १०० % भाजपा नगर निगम के चुनावों में अवश्य जीत जाएगी ,क्योँकि पूर्वानुमान और चुनाव आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट की हठधर्मी ,इसी और इशारा करती हैं ,वरना तो भाजपा पार्टी ४० से ५० सीटों पर ही पहुंचकर दम तोड़ देगी और केजरीवाल आम आदमी की सरकार अवश्य बन जायेगी  फिर वो किसी को मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रहेगी ,वैसे भाजपाइयों का मुख्य उद्देश्य नगरनिगम में यदि जीत दर्ज करा देती है तो वो केजरीवाल सरकार को अवश्य समय से पहले ही भंग  कराकर चुनाव कराने का भरसक प्रयत्न करेगी और फिर दिल्ली पर शासन करने का अपना मंसूबा पूरा करेगी |

No comments: