Wednesday, April 26, 2017

REALY WINNER KEJRIWAL DOOSRA NA KOI

यदि वास्तव में देखा जाए तो आज जो नगर निगम के परिणाम आये हैं उनमे एक बहुत बड़ी सफलता मात्र आम आदमी पार्टी को मिली है ,बल्कि मै  तो कहूंगा की इससे पहले प्रथम प्रयास में इतनी बड़ी सफलता भारतीय इतिहास में शायद ही किसी पार्टी को आजादी के बाद मिली होगी ,और भाजपा को तो कदापि नहीं मिली और आज भी जो सफलता यानी की १८ १ सीटें भाजपा ने जीती हैं वो  ास्तव में भाजपा ने नहीं बल्कि यो कहिये की वो इ व् म ने जीती  हैं यानि कि मशीन की सफलता है ,
बल्कि जो   ४ ८ सीट आम आदमी पार्टी या २९ सीट कांग्रेस ने जीती हैं वो वास्तव में इन दोनों पार्टीज के द्वारा जीती गई हैं ,इसलिए ये दोनों ही पार्टी मुबारकबाद की हक़दार हैं ,भाजपा नहीं ,
यदि मशीनों में गड़बड़ी नहीं थी तो तो उनको हटाकर बैलट पेपर से चुनाव क्योँ नहीं करवाया गया जब की भिंड और हरयाणे में कुछ मशीने गड़बड़ वाली पकड़ी भी गई थी और १३ आदमियों को सही बताने पर ससपेंड भी कर दिया गया जिनमे एक आई ऐ स अफसर भी थी ,कोईं जवाब है भाजपाइयों के पास |
परन्तु मोदी जी ने तो  केजरीवाल सरकार को उखाड़ कर फेंकना था जो की दोनों पार्टी कांग्रेस और भाजपा की आँख की किरकिरी बानी हुई है ,कहने का तातपर्य है की केजरीवाल जी  इनकी गले की हड्डी बन गए हैं ,बस उसको मिटाना है ,अरे भाई जिसको राखे सैया उखाड़ सके ना कोय |

No comments: