Friday, May 26, 2017

G S T

जी एस टी जुलाई से लागू होने के बाद क्या  होगा
================================
जी एस टी  लागू होने के बाद भारतवर्ष में प्रत्येक गरीब और माध्यम दर्जे का व्यक्ति बेमौत मारा जाएगा क्योँकि इन दोनों वर्गों की पहले ही पर्चेसिंग पावर नहीं है क्यो की अभी तो उनको प्रत्यक्ष रूप में मात्र १००० रुपया का सामान खरीदने पर  ५० रुपया टैक्स देना पड़ता है ,परन्तु जी एस टी लगने के बाद उसको प्रति १००० रूपये की खरीदारी पर कम से कम  २०० रुपया या उससे भी ऊपर देने पड़ेंगे ,अब आप सोचिये कि  जो देश का छोटा या माध्यम वर्ग अभी ५० रुपया नहीं दे सकता तो वो २०० रुपया या उससे ज्यादा कैसे दे पायेगा ,कितना अफ़सोस जनक निर्णय है इस मोदी सरकार का ,जब की कांग्रेस के राज में ये  ही भाजपा के नेता गरीब जनता की दुहाई दे देकर हमेशा जी एस टी को लगने नहीं दिया ,तो अब बताइये की इनको क्या हो गया क्या अब सत्ता में आ गए तो इनकी निगाह में गरीब और माध्यम दर्जे के व्यक्ति की कोई परवाह ही नहीं रही ,जब की आज भी मोदी सरकार अपने आपको गरीबों की पार्टी कहती है और रोना रोती  है जब कि फायदा देश के बड़े बड़े दिग्गज उद्योगपतियों को करा रही है ,ये सब नाटक अडानी अम्बानी बाबा रामदेव ,सुभाष चंद्र और भी बड़े उद्योग पतियों के लिए चल रहा है |
अब गरीब आदमी भाजपा के राज में कैसे ज़िंदा रहेगा जबकि महंगाई आसमान को छूने लगेगी जी एस टी लगने के बाद | 

No comments: