Sunday, June 18, 2017

BAARI BAARI MODI RAJ ME SAB MAR JAAYENGE

आदरणीय मोदी जी के आगमन ,यानी की प्रधानमंत्री बनने के बाद ही देश की किसानों को बिना कानून बनाये कह देना की मैं उनका कर्ज माफ़ कर दूंगा ,इसका दुष्परिणाम ये हुआ की कुछ  ही दिन बाद  किसानों ने आत्महत्यां करनी शुरू कर दी ,प्रधान मंत्री बनने के बाद देश के लगभग ६ से ७ हजार किसानों ने सभी राज्यों में आत्महत्याएं कर ली हैं और अभी तक ये चलन बंद नहीं हुआ |
उसके बाद आपने नॉट बंदी लागू कर दी जिसका परिणाम आज देश काम से काम १० साल पीछे चला गया और देश में इसी के कारण सैंकड़ों गरीब मजदूर लोगो ने भी आतमहत्याएँ कर लीं परन्तु अमीर आदमी कोई भी नहीं मरा ,शायद ऐसा आप जानते थे फिर भी आपने कानून बिना बनाये ही लागू कर दिया वो बार दीगर है की ये काला  कानून पहले कभी लोकसभा में पास हो चूका होगा जिसका फायदा आपने उठा लिया जिसके कारण लोगों के काम धंधे टप्प हो गए और महंगाई की मार जनता ने सही
उससे पहले आपने कश्मीर में महबूबा के साथ ना चाहते हुए भी अपनी सरकार बना ली जिसके कारण भी आज तक जनता मारी जा रही है और पोलिश और फौज पर पत्थर बरसाएजा रहे हैं जिसके कारण प्रतिदिन शहीदों की संख्या बढ़ती जा रही है परन्तु आपको क्या फर्क पड़ता है क्योँकि आपका कोई थोड़े ही मर रहा है ज़रा उनसे पूछो जिनका सिन्दूर मिट गया है जिन बच्चों का बचपन छीन गया है ,परन्तु आपको क्या ?
उसके  जी ऐस टी लगा रहे हैं आप सोचिये की नॉट  तो आपने पहले ही बंद करके खींच लिए और अब जी एस टी लगाने से टैक्स को जो अलग से भार  जनता पर पडेगा उसे और एक मुनीम रखने वा एक सी ऐ रखना का अलग खर्चा पडेगा और काम चलेगा नहीं, तो मुझे प्रतीत होता है की अब आत्हत्या करने की बारी व्यापारियों की आ गयी है
इसी प्रकार पहले किसान ,फिर गरीब मजदूर ,और फिर सैनिक और पुलिस और अब व्यापारी ,धीरे धीरे सभी इसी प्रकार मरते  चले जाएंगे तो फिर आपको भी कौन चुनेगा या आप फिर राज किस पर करोगे यदि देश की जनता ही मर जायेगी तो
आदरणीय आखिर ये सिलसिला कब रुकेगा क्या जब देश  भूखा भिखारी गरीब या गुलाम हो जाएगा ,मेरी प्रार्थना है की अपने साथ कुछ जनता की भी सोचो   

No comments: