क्या कोई देश भक्त जैसे मोदी जी या अरुण जेटली जी ,अथवा कोई भी मोदी सरकार का मंत्री अथवा कोई भी अंध भक्त मुझे ये बताने की कृपा करेगा की जी एस टी का देश की जनता को क्या फायदा होगा ,जो देश के सभी बड़े बड़े नेता पक्षी या विपक्षियों ने इस जी ऐस टी बिल को पास करने से पहले देश के छोटे छोटे व्यापारियों से सलाह तक नहीं ली जिनके द्वारा आप लोग चुनकर संसद में आते हो और कोई भी कानून अपनी मर्जी से पास कर देते हो या फिर देश के बड़े बड़े घरानों से चुपचाप बैठकर गोटियां बिछा लेते हो ये कहाँ का न्याय है,क्या देश की जनता की वेल्यू आपके दिमाग में कहीं भी नहीं है,ये ही देश की जनता एक दिन आपको माफ़ नहीं करेगी ,
चलो छोडो अब आप मात्र ये ही बताओ की देश की जनता को आपने जी ऐस टी से क्या और कितना और कैसे फायदा पहुँचाना है या फिर उत्पादन कर भी डायरेक्ट वसूल करके महंगाई की मार से मर जाने के लिए मजबूर करना है
चलो छोडो अब आप मात्र ये ही बताओ की देश की जनता को आपने जी ऐस टी से क्या और कितना और कैसे फायदा पहुँचाना है या फिर उत्पादन कर भी डायरेक्ट वसूल करके महंगाई की मार से मर जाने के लिए मजबूर करना है
No comments:
Post a Comment