Thursday, August 31, 2017

kuchh modi ji se smbndhit

 जनता ने देश की सत्ता (बागडोर ) मोदी जैसे ,दिव्यांग को  सौपकर समझो अपने गले पर छुरी रखवा ली |




मोदी जी ने अरुण जेटली जैसे फ्लॉप वकील को अपना वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री बनाकर अपनी गर्दन कटा ली|




 जेटली साहब ने  आडवाणी जी की बेइज्जती का बदला ,नॉट बंदी और जी एस टी ,लगाकर ले लिया क्योँकि वो अपने गुरु की बेइज्जती कैसे सहन कर सकते थे |



जेटली साहब के कार्यों के कारण ही देश की जनता का भूत  मोदी जी से उतरता जा रहा है अब २०१९ में मोदी जी के दोबारा आने के चान्सेस खत्म हो चुके हैं |



मोदी जी ने देश के युवाओं को लोली  पॉप देकर   दिग्भर्मित कर की उनको न ५ करोड़ नौकरियां देंगे  बिज़नेस का स्कोप  मुहैया करेंगे , सत्ता पाई थी और प्रधानमंत्री बनने के बाद दिया नहीं ठेंगा भी ,


आज पढ़े लिखे इंजीनियर ,डॉक्टर ,बिज़नेस मैनेजमेंट करने के बाद भी करोड़ों युवा या तो बेरोजगार हुए घूम रहे हैं या फिर ८ से १० हजार की नौकरी करने को मजबूर हैं |









No comments: