Tuesday, August 29, 2017

NETAAON ME KHUSAR FUSAR

आजकल खासतौर से देश के सभी बड़े बड़े नेताओं में चाहे वो भाजपा के हों अथवा कांग्रेस के जिनका भी राम रहीम बाबा के साथ संबंध रहे हैं ,एक प्रकार से अंदर ही अंदर खुसर पुसार चल रही है ,की जैसे जैसे परतें खुलेंगी और खुलासे होंगे तो बाबा कहीं उनका नाम ना ले दे ,और यदि उनका नाम ले दिया तो नेताओं के साथ साथ उनकी पार्टी की साख भी  जनता के बीच गिर जायेगी और आने वाले चुनावों में जीतना मुश्किल हो जाएगा ,अब करें भी तो क्या करें ,वैसे बड़े बड़े नेताओं ने उसे बचने की तो भरपूर कोशिश की परन्तु बीच में एक ईमानदार और लीनिएंट जज साहब आ गए और उन्होंने फैसला राम रहीम के खिलाफ ही नहीं बल्कि २० साल हेतु जेल के सींखचों में भेज दिया , अब देखिये आगे आगे क्या होता है ,वैसे बाबा अपने बचाव में कुछ भी कर सकता है ,कहावत है कि  " मरता क्या ना करता "

No comments: