Friday, August 25, 2017

vishwas

दुराचारी बाबाओं पर विश्वास

इन बलात्कारी ,बाबाओं ,तंत्र मंत्र टोन टोटके वालों ,ज्योतिषियों के पीछे जितनी हिंदु कौम पागल हो रही है शायद संसार की  कोईं भी कौम उतनी पागल नहीं होगी,जब की इन बाबाओं के पास ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे की ये जनता  का भला कर सके ,इसके बावजूद ये लोग इन पर इतना विश्वास करते हैं की अपनी माँ ,बहिन ,बेटियों ,बहुओं तक को इनके चरन स्पर्श तक करने को  बाध्य करते हैं जब की हिन्दू धर्म में किसी स्त्री के द्वारा किसी अन्य पुरुष  के चरणों का स्पर्श मान्य नहीं है ,भगवन इनको कब बुद्धि प्रदान करेंगे 

No comments: