Wednesday, September 27, 2017

bhrshtachari nahin bachenge



देश में अब कोई भी भ्र्ष्टाचारी  नहीं बच पायेगा ,

परन्तु ,देश के साथ ४२० करने वाला ,झूठे आश्वासन देकर सत्ता हड़पने वाला ,नित नै हांकने वाला ,झूठे आंकड़े पेश कर जनता को भर्मित करने वालों ,हिन्दू मुस्लिम दंगे करवाने वालों ,गाय के नाम एक धर्म के लोगों को प्रताड़ित  करने वालों को ,देश की जनता को भुखमरी करने वालों ,किसानो को मृत्यु प्रदान करने वालों ,व्यापारियों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों ,महिलाओं की मान मर्यादा को तार  तार करने वालों ,महंगाई को आसमान पर पहुँचाने वालों ,ई वी एम् से वोटिंग करवाने वालों ,बाबा राम रहीम के दलालों ,आसाराम को पूजने वालों कोई भी हाथ नहीं लगाएगा |  

No comments: