Wednesday, October 4, 2017

modi ji ki byani


मोदी जी का अर्थशास्त्री ब्यान

भाइयो प्रधानमंत्री ,मोदी एक कम पढ़े लिखे ,एक बड़े शातिर और महान  अर्थशास्त्री हैं जिन्होने आज रजत शर्मा के चैनल पर बड़े बड़े अर्थशास्त्रीयौ ,जिनमे अमर्त्य सेन ,मनमोहन सिंह ,यशवंत सिन्हा ,चिदंरम और भी जो उनके साथ लगे रहे हैं उन सभी को ,और उनको आंकड़ों को ,बेकार साबित कर ,धरासायी कर दिया यानी की ,इसका दूसरा पहलू है कि ये सभी उनके अर्थशास्त्री ,वित्त मंत्री  अरुण जेटली के समक्षक नहीं हैं ,
उन्होंने कहा की हमारी अर्थव्यवस्था दिन प्रीतिदिन आगे बढ़ रही है और घटने का तो मतलब ही नहीं ,जबकि २०१२ , १३ और २०१३ ,१४ में हमारी अर्थव्यवस्था से बदतर थी ,और जैसे हमारी व्यवस्था पर कटाक्ष किये जा रहे हैं वैसा तो यु पी ऐ के राज में ही ८ बार होचुका था ,फिर भी वो ऊँगली उठा रहे हैं 

No comments: