Wednesday, October 4, 2017


मोदी उवाच

 जी एस टी और नोटबंदी  के संबंध में मोदी जी ने कहा कि यदि जी एस टीऔर नोटबंदी  से बिज़नेस चौपट हो गया है तो फिर लोग मोटर गाड़िया कैसे खरीद रहे हैं ,जिनमे २४ % की वृद्धि हुई है और दोपहिये वाहनों में भी १४% की वृद्धि हुई है लोग हवाई जहाजों में सफर कैसे कर रहे हैं ,इसलिए हमारी सर्कार ने जो ये दो बड़े फैसले किये हैं बहुत ही सोच समझ कर किये हैं ,कुछ नहीं होगा सब एक दम  ठीक हो जाएगा चिंता की बात  नहीं है,
हम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं  

No comments: