Friday, September 22, 2017

SWAAGAT NETAA JI


स्वागत
जिन नेताओं के आगमन पर ,
हम भारतवासी
घोड़े ,गधे बकरी ,भेड़ बन
दोनों हाथ पैर  जोड़कर
पलकें बिछाये अंध भक्त बनकर
स्वागत हेतु खड़े होते हैं ,
कभी उनके बारे में ये भी सोच लीजिये
क्या वास्तव में वो इसके काबिल हैं भी या नहीं ,
यदि नाकाबिल होते हुए भी
आप उसके साथ ये व्यवहार कर रहे हैं
तो आप देश के साथ गद्दारी और
 एक बड़ा अपराध कर रहे हैं  |

No comments: