गुजरात की कुर्सी
गुजरात का सिंहासन पाने हेतु भाजपाई मंदिर ,मस्जिद गुरूद्वारे ,चर्चों में भाग रहे हैं ,अपने अपने घरों में हवन ,यज्ञ करा रहे हैं ,भगवन को तो जनता की भांति बेवकूफ मत समझो ,और जनता को भी एक बार बना लिया अब आगे बनाओगे तो जानेंगे ," काठ की एक बार ही चढ़ती है " बार बार नहीं
अरे भाइयो ईश्वर कर्मों के अनुसार ही देता है और जनता भी ,यदि पिछले २० या २२ वर्षोंमें गुजरात को स्वर्ग बना देते तो आज तुम्हारा इतना बुरा हाल ना होता ,
No comments:
Post a Comment